![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiBcAw_wyr2sUSlYfe6v4XxTUpRJpEeTZekD27qjtc-qfh5JVW84z8ZtkLs6eH6qC0U-xqb9a_AJ_tniC_EOowyEW_ec10qgqzrt760vqr7QLqcG8CxlvOl55P6ZEZEIPU1pTuJ99lu4VAr/s400/17.+Thumb+Painting+-+26-5-2010.jpg)
बच्चों को रचनात्मक कलाओं के विभिन्न माध्यमों से अवगत करवाने के लिए समय समय पर आयोजित होने वाली कार्यशालाओं के तहत थम्ब पेंटिंग का सेसन श्री राकेश व्यास के सानिध्य में 26 मई, 2010 को आयोजित किया गया। इस सेसन में बच्चों को अपने थम्ब की सहायता से कैसे पशु-पक्षिओं, पेड़-पौधों को बना सकते हे की विस्तृत जानकारी दी गयी। बच्चों के प्रयास इस कार्यशाला में देखते ही बनते थे।
No comments:
Post a Comment