![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEik9_GT_kbPcgNPt-Nz3mTWy7SmL2k2jzQ70qgDcFgrwj8pcfb-X6ez6uLAtbonp30CC2DCerTB7Mb9JtUPMGHczjF3U0okEAAlhwZxaZqdYMAn4hle-vZMogmdLmntbZdxQ3M3e7-dNdKO/s400/8.+Amer+Visit-+Varundoot-+25-4-10.jpg)
बाल भवन जयपुर के प्रयावरण और जल संरक्षण के लिए कार्य कर रहे धरादूत और वरुण दूतों को 25 april, 2010 को जयपुर के आमेर में निर्मित प्राचीन जल संरक्षण के लिए बनाई गयी बावडियों के बारे में जानकारी देने के लिए भ्रमण पर ले जाया गया। यहाँ पर बच्चों को इन बावडियों के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए इनमे कैसे जल आता है और इस जल का उपयोग कैसे किया जाता है की जानकारी स्थानीय बुजुर्गो ने दी।
No comments:
Post a Comment