![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfoZZHLpwagP9a1LijFMyWP08c88X5wqRktnk1NJ3otbSKJ9wzNgkdrWkzCwyxeNFxHhCGMK1HaDaLEdSmUpY0nqi9RQwggN0-8CHIP116Im8B64cAEn7xJQBvR5E6CJ5mhFFEAgLcB_cv/s400/18.+Anti+Tobacco+day+Celebration+-+30-5-2010.jpg)
बाल भवन जयपुर द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर 30 मई, 2010 को बाल भवन परिसर में "संकल्प" का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति सांसद श्री लालचंद कटारिया थे। बाल भवन जयपुर अपनी स्थापना के साथ ही बच्चों के माध्यम से तम्बाकू मुक्त समाज की संरचना करने का प्रयास कर रहा हे। इसी के तहत तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर सकारात्मक सन्देश समाज में देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे बच्चों द्वारा अप्रैल एवं मई माह में किये गये अपने कार्यों को प्रदर्शित किया गया। चित्र प्रदर्शनी, तम्बाकू सेवन से होने वाली अकाल मरतु से यमलोक में हो रही आवास व्यवस्था की समस्यों को रेखांकित करते हास्य-व्यंग से भरपूर नाटक "संकल्प" का मंचन किया गया। इस अवसर पर गत अप्रैल एवं मई माह में "धुम्रपान निषेध" पर आयोजित पेंटिंग कार्यशालाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरष्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment