![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgccHKvl2x9-ly0IuxuMW9v2HLPNnCPN_NLkOXjEcn6hEnP4pEtl8zgl6jSIYmIoBJZzR8vBTnNTg9zZCTZRPbOGa67IY2_ZLcOz6qLwra66MYHWzSNr9h5JDuyPK30YbomBM_Bp8jcm-gP/s400/10.+BBJ+B%2527day+Celebration+29-4-2010.jpg)
बाल भवन जयपुर का 8 वे स्थापना दिवस (29 अप्रैल, 2010) पर बच्चों ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने राजस्थानी और पाश्चात शैली के गानों पर नृत्य एव लघु नाटकों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राजस्थान विधान सभा की सदस्य विधायक डॉक्टर परमनवदीप सिंह ने भी बच्चों की कला को सहराया।
No comments:
Post a Comment