Saturday, July 30, 2011

Katha Samrat Munshi Premchand's Birth Day Celebration


Young Writers' Workshop
29th, 30th & 31st July, 2011

Activities:
  • Reading Session : Short stories of Premchand & poems and stories of Gurudev Revindra Nath Tegore .
  • Discussion Session
  • Writing
  • Presentation
Resource Person : Dr. Durga Prasad Agarwal
Motivator :
Mrs. Charan Dhillon

Participants School
B.V.B. Vidyashram, K.M. Munshi Marg, BVBV, Pratap Nagar, St. Xavier's School, TPS, Vaishali Nagar, TPS, Shastri Nagar, Army Public School, Sanskar School, Defence Public School, Vaishali Nagar, Warren Academy, Brightlands Girls Sr. Sec. School, Saaras Bal Kendra

Friday, July 22, 2011

National Balshree Honour 2011 (Local Level Selection Camp)




National Balshree Honour 2011 Local level selection camp.
Date - 18th to 21st July, 2011
Vanue
- Bal Bhavan Jaipur premises

Activities & Resource Persons:
1. Creative Scientific Innovation
- Mr. Sandeep Bhattacharya,
Dy. Director B.M. Birla Planetarium,
- Mr. Mohan Kumar Deshmukha -Young Scientist &
-Dr. Shweta Narwani

2. Creative Writing
- Dr. Durga Prasad Agrawal - Writer
- Mr. Hinmanshu Singh
- Mrs. Anjana Khilnani

3. Creative Performing Art
- Dr. Prabha Bhardwaj, HOD Music Dept. of Maharani College Jaipur
- Mrs. Anjana Khilnani, classical & flok Dancer
- Mr. Beni Prasad Sharma, Sr. theatre persons

4. Creative Art
- Mr. Rakesh Vyas
- Mr. Chandra Pal

सर्जनशील बच्चों को पहचानना, उनको प्रोत्साहित कर प्रतिभा को सम्मानित करने के उद्देश्य से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित बालश्री सम्मान के लिए स्थानीय स्तर के चयन शिविर का आयोजन 18 से 21 जुलाई, 2011 तक किया गया जिसमे प्रदेश के 150 बच्चों ने कला (पेंटिंग, क्ले मोडलिंग), लेखन कला, विज्ञानं एवं मंचीय अभिव्यक्ति में अपनी प्रतिभा को रेखांकित किया तीन स्तरों लोकल, जोनल और नॅशनल लेवल पर होने वाले इस सलेक्शन कैम्प का उद्देश्य वर्तमान शिक्षा प्रणाली जो मात्र कक्षा कार्य, रटी रटाई शिक्षा तथा परीक्षा पर आधारित हे, के बजाय प्रतिभाओं को एक मंच देकर नये विचारों को सोचने, समझाने और उनको प्रयोग में लाकर नये आविष्कार करने की और प्रेरित करना हे उनको उचित वातावरण देना हे कुछ विशेष एवं अलग करते विचारों को रेखांकित करते बालश्री सम्मान का स्तर बड़ों को दिए जाने वाले "पदमश्री" सम्मान के सामान होता हे और इसकों राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता हेबालश्री से सम्मानित बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अनेक राष्ट्रीय - अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों, शिविरों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाता हे पूर्व में बाल भवन जयपुर के मास्टर ध्रुव सौरेन (थियेटर), मास्टर महुल कुमार एवं सुश्री गामिनी सिंह उदावत (साइंस) मास्टर गर्वित अग्रवाल (कला) में बालश्री से सम्मानित किया जा चूका हे

Friday, July 8, 2011

Pot Luck Lunch

(Pot Luck Lunch at Godavan & Saaras Bal Kendra / Dated: 24 June, 2011)
पार्टली लंच 24 जून को गोडावण बाल केंद्र व सारस बाल केंद्र में तथा के बच्चों ने दिया. जिसमे केंद्र में आने वाले सभी बच्चों के अपने हाथ से घर से कुछ न कुछ बनाकर लाये और फिर सभी के साथ अपनी चीजों को बाटकर लंच किया. सभी बच्चों ने इस पार्टली लंच का मजा लिया.

Waste Management workshop "कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला"


(Waste Management workshop "कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला" at Godavan Bal Kendra, Nehru Nagar, Jaipur
Date: 20th to 23rd June, 2011)
बच्चों को वेस्ट मेटेरिअल से सजावटी वस्तुए बनाने से अवगत करवाने के लिए "कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला" का आयोजन गोडावण बाल केंद्र में 20 से 23 जून, 2011 तक किया गया जिसमे बच्चों ने पेपर बग्स, बेगंल बॉक्स, गिफ्ट पैकिंग, फोटोफ्रेम, पेन स्टैंड इत्यादी सामान बनाने की जानकारी li.

Story Telling Workshop for 3 to 7 yrs. old Kids


Story Telling workshop for Titali club children
date : 16th to 18th June, 2011
बाल भवन जयपुर में समर वेकेशन में विभिन्न विषयों पर रचनात्मक कार्यशालाए आयोजित की गयी जिसमे बच्चों को चित्रों के माध्यम से कहानी कहने की कला से अवगत करवाने के लिए स्टोरी टैलिंग वर्कशॉप का आयोजन 16 से 18 जून, 2011 को किया गया. तितली क्लब के 3 से 7 साल तक के बच्चों को चित्र दिए गये तत्पश्चात बच्चो ने खुद कहानी बनाई और अपने साथियो को सुनाई.

Creative Writing Workshop Based on Anti Tobacco


(Creative Writing Workshop
subject - Anti Tobacco
Place : Godavan Bal Kendra, Nehru Nagar, Jaipur
date : 14th to 18th June, 2011)

गोडावण बाल केंद्र में रचनात्मक लेखन कार्यशाला का आयोजन 14 से 18 जून, 2011 तक किया गया जिसमे बच्चों को कहानी, कविता और लेख लिखने के बार में जानकारी दी. बच्चो ने धुम्रपान, विभिन्न विषयों पर आत्मकथा लिखी, चयनित बच्चों की लेखन सामग्री को बाल भवन जयपुर द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.

Maut ka Bazar programme based on Anti Tobacco


Stage Presentation of Maut ka Bazar programme based on Anti Tobacco at Godavan Bal Kendra, Nehru Nagar, Jaipur
date : 11th June, 2011 )
बाल भवन जयपुर द्वारा धुम्रपान निषेध अभियान के तहत अप्रैल माह से चलाये जा रहे कार्यक्रम "मौत का बाज़ार" आयोजित किया गया जिसके तहत सेवा संकुल परिसर नेहरु नगर में यह कार्यक्रम 11 जून, 2011 को आयोजित किया गया. जिसमे बच्चों ने नाटकों, नृत्य एवं चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से तम्बाकू, गुटखे, जर्दा, सुपारी, पान पराग सहित अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर पुलिस महिला वेल्फैर एसोशियेशन की चैर्मन श्रीमती पुनीत मीणा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती देवेन्द्र सिंह एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह जी उपस्थित थे. इस अवसर पर गोडावण बाल केंद्र में धुम्रपान निषेध दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एंड स्लोगन लेखन कार्यशाला में उल्लेखानिये प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों सुश्री वन्दना बसीठा, सुश्री रेनू जाजोरिया व रियाज खान को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Thursday, July 7, 2011

Henna Workshop (Godavan & Saaras Bal Kendra))


सारस बाल केंद्र में 15 का 30 मई और गोडावण बाल केंद्र में 14 से 18 जून, 2011 तक मेहंदी मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मेहंदी एक्सपर्ट सुश्री जसनूर ने लडकियों को मेहंदी की विभिन्न शैलियों और उनको बनाने की बारे में जानकारी दी.

Anti Tobacco Day Celebration


(Anti Tobacco - Movie Show & Poster Making Workshop / Place : Godavan Bal Kendra & Saaras Bal Kendra / Dated : 31st May, 2011)

धुम्रपान सेवन की पीढ़ा को चित्रों के माध्यम से बाताया बचोचों ने......
धुम्रपान निषेध दिवस 31 मई, 2011 को गोडावण बाल केंद्र और सारस बाल केन्द्रों में पोस्टर मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे बताया गया की "आज दुर्घटनाओं, महामारियों से लोग इतने नहीं मर रहे जितने लोग विभिन्न प्रकार के धुम्रपान के सेवन से" और यह होता कैसे हे इसकों लघु फिल्म के के माध्यम का जानकारी दी गयी जिसमे नशीले जर्दायुक्त गुटखा, तम्बाकू आदि में 5000 से अधिक प्रकार के विषैले पदार्थ पाए जाते हे. इनसे गले व फेफड़ों में कैंसर, लकवा, टीबी, अस्थमा जैसी लम्बी और दर्दनाक पिडायुक्त बिमारियों को जन्म देती हे. के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिसके बाद बच्चों ने पोस्टर मेकिंग के जरिये इन से सचेत रहने की जरूरत को रेखांकित किया.

Maut ka Bazar -Cultural Evening based on Anti Tobacco

"Maut ka Bazar"
Cultural Evening Based on Anti Tobacco at Bal Bhavan Jaipur
Date : 29th May, 2011
बाल भवन जयपुर द्वारा चलाई जा रही ध्रुम्रापन मुक्त समाज की रचना करने के उद्देश्य से गत वर्षों दे प्रयासों के तहत
तम्बाकू, गुटखे, जर्दा, खैनी, पान मसला शराब सहित अनेक प्रकार के जहरीले नशीले पदार्थों से सजा "हे ये मौत का बाज़ार, हे कोई खरीददार", के माध्यम से धुम्रपान के सेवन से होने वाले खतरों को आगाह एवं सन्देश देता सांस्क्रतिक कार्यक्रम "मौत का बाज़ार" का आयोजन बाल भवन जयपुर परिसर में 29 मई, 2011 को किया गया. जिसमे एक तरफ जहाँ नन्हें बच्चों द्वारा हास्य से भरपूर "भालू की शादी" (जिसमे भालू के सिगरेट पिने से वधु पक्ष वाले शादी करने से मना कर देते हे, बरातियों के साथ बहस के बाद दूल्हा भालू सबके सामने भविष्य में सिगरेट नही पिने की प्रतिज्ञा करता हे तब उसकी शादी हो पाती हे.) तो दूसरी और नाटक "धुंवा धुंवा जिन्दगी" जिसमे बताया गया की जिस प्रकार से नकलची बन्दर दूसरों की हरकत देखकर सिखाता हे. उसी तरह से घर में बच्चें भी बड़ों को देखकर ही धुम्रपान जैसी आदतों को अपना लेते हे. इसी के साथ समाज में घटती लड़कियों की संख्या से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दिखलाता नाटक "चमत्कार को नमस्कार" के माध्यम से इस बात पर जोर दिया गया की कैसे पढ़ लिखकर लड़कियां अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हे. इस व्यंग्यात्मक 'नाती सशक्तिकरण' के सन्देश ने दर्शकों का मन जीत लिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति जयपुर के सांसद श्री महेश जोशी थे.
बाल भवन जयपुर की निदेशिका श्रीमती चरणजीत ढिल्लों ने बताया की गत एक माह से "धुम्रपान निषेध" विषय पर आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चों ने समाज को 'धुम्रपान से मुक्त' करने के लिए नाटक, डांस, पोस्टर मेकिंग के माध्यम से कार्य किया हे. मौत का बाज़ार उसका ही मंचीय प्रयास हे, बाल भवन जयपुर एवं सम्बद्ध बाल केन्द्रों गोडावण एंड सारस. बाल भवन जयपुर अपनी स्थापना से ही धुम्रपान मुक्त समाज की संरचना करने का प्रयास कर रहा हे.

Wednesday, July 6, 2011

Drawing - painting & calligraphy workshop


Drawing - painting & calligraphy workshop
Dated: 23rd to 28th May, 2011
at Godavan Bal Kendra, Jaipur)
बाल भवन जयपुर द्वारा नेहरु नगर स्थित गोडावण बाल केंद्र में 23 मई से 28 मई, 2011 तक पेंटिंग एंड कैलीग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों ने चित्र बनाने की विभिन्न विधियों की जानकारी प्राप्त कर इनके माध्यम से चित्रों की रचनाये की. बच्चों ने कैलीग्राफी सीखी और अक्षरों को बनाने की ट्रिक्स की जानकारी ली.

Papier Machie & Clay Modelling Workshop (16th May to 21st May, 2011))


Papier Machie & Clay Modelling Workshop at Godavan Bal Kendra, Nehru Nagar, Jaipur
Date : 16th to 21st may, 2011
बाल भवन जयपुर द्वारा नेहरु नगर स्थित गोडावण बाल केंद्र में 16 मई से 21 मई, 2011 तक पेपर मेशी तथा क्ले मोडलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों ने पेपर मेशी को तैयार करने की विधि को जानने के साथ ही डेकोरेटिव आइटम्स बनाए जिसमे, विभिन्न प्रकार के पॉट्स, प्लेट्स गणेश इत्यादी प्रमुख थे. इसी के साथ बच्चों ने मिट्टी को विविध आकारों जैसे टेडी बियर, पेन स्टैंड, विभिन्न तरह की बर्ड्स को उकेरा तो दूसरी और बच्चों ने पारम्परिक चाक से दीपक बनाए.