हेरीटेज सप्ताह पर बच्चों को 02 मई, 2010 को जयपुर के एतिहासिक स्थलों की जानकारी देने के लिए हेरीटेज वाँक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हेरिटेज वॉक में बच्चों को हवा महल, जंतर-मंतर, पोंद्रिक उद्यान, गोविन्द देवजी के मंदिर, अल्बर्ट हॉल मुजियम, शहीद इस्मारक, स्टेचू सर्किल आदि के महत्व से अवगत करवाया गया।
No comments:
Post a Comment