![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0Lo_anUP0hXDns5OOK06oWtPZlB3hBedN-wBZO2bjDoE6R8txFljcpsjqgdVQyrC1l1xxL-SpzPT5qcsGKeRRaLg1L0RmbrD6lmoaYrgP9nN5I576gfOdzIV7-sGbNtlFt9bf598Wvb9e/s400/15.+Asthama+Care+Centre+visit-+GBK-.jpg)
गोडावण बाल केंद्र के बच्चों को विद्याधर नगर स्थित अस्थमा केयर सेंटर पर धुम्रपान के सेवन से होने वाले प्रभावों की जानकारी देने के लिए 16 मई, 2010 को भ्रमण हेतु ले जाया गया। यहा पर समाजसेवी और धुम्रपान को प्रतिबंधित करने के लिए संघर्ष कर रहे श्री धर्मवीर कटेवा ने बच्चों को पोस्टरों एवं फ़िल्म क्लिपिंग्स के माध्यम से धुम्रपान के खतरों से आगाह करते हुए इनसे स्वंम एवं परिवार को दूर रखने की अपील की।
No comments:
Post a Comment