Anti Tobacco Workshop--बाल भवन जयपुर परिसर में नियमित बच्चों को धुम्रपान सेवन से होने वाली बिमारियों से अवगत करवाने के लिए कार्यशाला का आयोजन २३ मई, २०१० को किया गया। जिसमे बच्चों को लघु फ़िल्म के माध्यम से, प्रश्नोतरी के माध्यम से, पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पर्यवारंविद कर्नल जे.एस.बरार ने धुम्रपान सेवन से स्वय एवं परिवार के सदयों को दूर रखने की अपील की।
No comments:
Post a Comment