

Date : 16th to 21st may, 2011
बाल भवन जयपुर द्वारा नेहरु नगर स्थित गोडावण बाल केंद्र में 16 मई से 21 मई, 2011 तक पेपर मेशी तथा क्ले मोडलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों ने पेपर मेशी को तैयार करने की विधि को जानने के साथ ही डेकोरेटिव आइटम्स बनाए जिसमे, विभिन्न प्रकार के पॉट्स, प्लेट्स गणेश इत्यादी प्रमुख थे. इसी के साथ बच्चों ने मिट्टी को विविध आकारों जैसे टेडी बियर, पेन स्टैंड, विभिन्न तरह की बर्ड्स को उकेरा तो दूसरी और बच्चों ने पारम्परिक चाक से दीपक बनाए.
No comments:
Post a Comment