Friday, July 22, 2011

National Balshree Honour 2011 (Local Level Selection Camp)




National Balshree Honour 2011 Local level selection camp.
Date - 18th to 21st July, 2011
Vanue
- Bal Bhavan Jaipur premises

Activities & Resource Persons:
1. Creative Scientific Innovation
- Mr. Sandeep Bhattacharya,
Dy. Director B.M. Birla Planetarium,
- Mr. Mohan Kumar Deshmukha -Young Scientist &
-Dr. Shweta Narwani

2. Creative Writing
- Dr. Durga Prasad Agrawal - Writer
- Mr. Hinmanshu Singh
- Mrs. Anjana Khilnani

3. Creative Performing Art
- Dr. Prabha Bhardwaj, HOD Music Dept. of Maharani College Jaipur
- Mrs. Anjana Khilnani, classical & flok Dancer
- Mr. Beni Prasad Sharma, Sr. theatre persons

4. Creative Art
- Mr. Rakesh Vyas
- Mr. Chandra Pal

सर्जनशील बच्चों को पहचानना, उनको प्रोत्साहित कर प्रतिभा को सम्मानित करने के उद्देश्य से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित बालश्री सम्मान के लिए स्थानीय स्तर के चयन शिविर का आयोजन 18 से 21 जुलाई, 2011 तक किया गया जिसमे प्रदेश के 150 बच्चों ने कला (पेंटिंग, क्ले मोडलिंग), लेखन कला, विज्ञानं एवं मंचीय अभिव्यक्ति में अपनी प्रतिभा को रेखांकित किया तीन स्तरों लोकल, जोनल और नॅशनल लेवल पर होने वाले इस सलेक्शन कैम्प का उद्देश्य वर्तमान शिक्षा प्रणाली जो मात्र कक्षा कार्य, रटी रटाई शिक्षा तथा परीक्षा पर आधारित हे, के बजाय प्रतिभाओं को एक मंच देकर नये विचारों को सोचने, समझाने और उनको प्रयोग में लाकर नये आविष्कार करने की और प्रेरित करना हे उनको उचित वातावरण देना हे कुछ विशेष एवं अलग करते विचारों को रेखांकित करते बालश्री सम्मान का स्तर बड़ों को दिए जाने वाले "पदमश्री" सम्मान के सामान होता हे और इसकों राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता हेबालश्री से सम्मानित बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अनेक राष्ट्रीय - अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों, शिविरों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाता हे पूर्व में बाल भवन जयपुर के मास्टर ध्रुव सौरेन (थियेटर), मास्टर महुल कुमार एवं सुश्री गामिनी सिंह उदावत (साइंस) मास्टर गर्वित अग्रवाल (कला) में बालश्री से सम्मानित किया जा चूका हे

No comments:

Post a Comment