Friday, July 8, 2011

Maut ka Bazar programme based on Anti Tobacco


Stage Presentation of Maut ka Bazar programme based on Anti Tobacco at Godavan Bal Kendra, Nehru Nagar, Jaipur
date : 11th June, 2011 )
बाल भवन जयपुर द्वारा धुम्रपान निषेध अभियान के तहत अप्रैल माह से चलाये जा रहे कार्यक्रम "मौत का बाज़ार" आयोजित किया गया जिसके तहत सेवा संकुल परिसर नेहरु नगर में यह कार्यक्रम 11 जून, 2011 को आयोजित किया गया. जिसमे बच्चों ने नाटकों, नृत्य एवं चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से तम्बाकू, गुटखे, जर्दा, सुपारी, पान पराग सहित अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर पुलिस महिला वेल्फैर एसोशियेशन की चैर्मन श्रीमती पुनीत मीणा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती देवेन्द्र सिंह एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह जी उपस्थित थे. इस अवसर पर गोडावण बाल केंद्र में धुम्रपान निषेध दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग एंड स्लोगन लेखन कार्यशाला में उल्लेखानिये प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों सुश्री वन्दना बसीठा, सुश्री रेनू जाजोरिया व रियाज खान को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

No comments:

Post a Comment