Thursday, July 7, 2011

Anti Tobacco Day Celebration


(Anti Tobacco - Movie Show & Poster Making Workshop / Place : Godavan Bal Kendra & Saaras Bal Kendra / Dated : 31st May, 2011)

धुम्रपान सेवन की पीढ़ा को चित्रों के माध्यम से बाताया बचोचों ने......
धुम्रपान निषेध दिवस 31 मई, 2011 को गोडावण बाल केंद्र और सारस बाल केन्द्रों में पोस्टर मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे बताया गया की "आज दुर्घटनाओं, महामारियों से लोग इतने नहीं मर रहे जितने लोग विभिन्न प्रकार के धुम्रपान के सेवन से" और यह होता कैसे हे इसकों लघु फिल्म के के माध्यम का जानकारी दी गयी जिसमे नशीले जर्दायुक्त गुटखा, तम्बाकू आदि में 5000 से अधिक प्रकार के विषैले पदार्थ पाए जाते हे. इनसे गले व फेफड़ों में कैंसर, लकवा, टीबी, अस्थमा जैसी लम्बी और दर्दनाक पिडायुक्त बिमारियों को जन्म देती हे. के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिसके बाद बच्चों ने पोस्टर मेकिंग के जरिये इन से सचेत रहने की जरूरत को रेखांकित किया.

No comments:

Post a Comment