Friday, December 10, 2010

"Say no to crackers" a dabatet


बाल भवन जयपुर की और से 22 अक्टूम्बर, 2010 को "पटाखों को ना कहों" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सदस्य संस्थाओं के लिए प्रात: कालीन सत्र में 40 बच्चों ने पटाखों का समाज पर प्रभाव पर अपने विचार पक्ष और विपक्ष में रखे। इस अवसर पर जयपुर दूरदर्शन केंद्र के पूर्व निदेशक और लेखक डॉक्टर नन्द भारद्वाज ने बच्चों के विचारों की सहराना की। प्रतियोगिता में उल्लेखनीय विचार प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

सायकलिन सत्र में बाल भवन जयपुर के अमर नगर खिरनी फाटक स्थित सारस बाल केंद्र में और २३ अक्टूम्बर को राजस्थान पुलिस अकादेमी नेहरु नगर, शास्त्री नगर स्थित गोडावण बाल केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसमे बच्चों ने विषय पर अपने भावनात्मक विचारों को रखा दिवाली पर पटाखें नही जलाने का संकल्प लिया।


No comments:

Post a Comment