Druvpad Singing Workshop इंटर नेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट की और से ध्रुवपद प्रचार प्रसार के तहत गोडावण बाल केंद्र में ध्रुवपद प्रशिक्षण कार्यशाला का 21 अगस्त, 2010 को आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के वरिष्ठ ध्रुवपद गायक पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग और डॉक्टर मधु भट्ट तैलंग ने ध्रुवपद गायिकी के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रमुख तत्वों तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत को साधने के सरल तरीको की बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बातचीत की रोचक शैली तथा कई बाल गीतों के माध्यम से संगीत के सुरों और लय ताल की विभिन्न इकाईयों के बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद कलाकारों ने बच्चों से कार्यशाला में समझाई गई बातों से सम्बंधित प्रश्न पूछे तथा सही जवाब देने वाले को ट्रस्ट की और से नकद इनामों से नवाजा गया।
No comments:
Post a Comment