![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhnrc9RCmviT0XSLhFbKI57XY7OYv0Yh_zuqIg7T_tDZl8Xbs1dEt9bbck9BTzyYNoIzZLvrNgWYIOE7zFBsBKqLOzsxqV3PrTCaB-MF_u9IuRoKW-Ob8ECOAt3ziZOc2RK3bH1rx1hTPqU/s400/62.+Diwali+celebration+in+Jail.jpg)
सर्जनात्मक सन्दर्भ केंद्र बाल भवन जयपुर के बच्चों ने धनतेरस 3 नवम्बर को सेंट्रल जेल की महिला शाखा के बच्चों के साथ दिवाली मनाई। सभी बच्चों ने मिलकर रंगों और फूलों से रंगोली बनाई। दीयों से सजे इस रोशनी से भरे माहौल में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बाल भवन जयपुर द्वारा गत आठ वर्षों से यहाँ रहने वाले बच्चों के साथ दिवाली मनाते हे।
No comments:
Post a Comment