"विश्व फोटोग्राफी दिवस"
के अवसर पर
डिजिटल फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजित हुई
"फोटोग्राफी में संजीदा सोच और एकाग्रता का समावेश आवश्यक" - महेश स्वामी
"श्रेष्ठ क्लिक किया गया फोटो वही हे। जिसके पीछे संजीदा सोच, कलात्मक नजरिया होने के साथ ही आपके अन्दर कैमरे से दोस्ती और फोटोग्राफी की भूख, ललक होगी तभी आप एक अच्छे फोटोग्राफर बन सकते हे। फोटो लेने से पहले हमें अपने आसपास के वातावरण में उत्साह का संचार करने के साथ सुन्दरता की खुशबु का अहसास करना होगा। हर अच्छे एवं सवेदनशील फोटोग्राफर की यह एक परिपक्व निशानी मानी जाती हे।" प्रसिद्ध फोटोग्राफर महेश स्वामी ने विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर बाल भवन जयपुर में आयोजित डिजिटल फोटोग्राफी वर्कशॉप में बच्चों को फोटोग्राफी के बारे में जानकारी देते हुए बताया।
बाल भवन जयपुर द्वारा बच्चों के लिए द्वितीय डिजिटल फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन 18 अगस्त, 2012 को किया गया जिसमे बाल भवन जयपुर सदस्य संस्थाओं के 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।