Wednesday, January 25, 2012

Kite Festival - पंतग उत्सव


पंतग उत्सव (Kite Festival) के माध्यम से दिया पर्यावरण का सन्देश
बाल भवन जयपुर परिसर में पंतग उत्सव 15 जनवरी, 2012 रविवार को मनाया गया, जिसमे बच्चों ने पंतग बाजी का लुफ्त उठाते हुए, "मंजे से पंतग बाजी करना पशु पक्षियों के जीवन के लिए कैसे खतरा बनता जा रहा हे," को रेखांकित करते हुए सददा से पंतग उड़ाने के लिए प्रेरित किया।
उत्सव में बाल भवन जयपुर से सम्बद्ध गोडावण एवं सारस बाल केंद्र के साथ कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों ने पंतग बाजी के महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे बाल भवन जयपुर द्वारा नियुक्त "Ambassador or Earth & Water Ambassador" ने पंतगों पर "जय हरियाली जय खुशियाली" संलोगन लिख कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।

No comments:

Post a Comment