6 ठी बाल सेना ट्राफी-2011 (द्वितीय चरण)
खो-खो एवं बास्केट बाल टूर्नामेंट्स का आयोजन
बाल भवन जयपुर द्वारा आयोजित 6 ठी बाल सेना ट्राफी के दूसरा चरण में सब जूनियर एवं जूनियर (अंडर-13 & 16 आयुवर्ग) बास्केट बाल व खो-खो टूर्नामेंट्स 22 से 24 नवम्बर तक बालभवन परिसर में संपन्न हुए जिसमे बालक एवं बालिका वर्ग के उभरते हुए खिलाडियों ने अपनी खेल क्षमता का परिचय दिया।बाल भवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरण जीत ढिल्लों ने बाल सेना ट्राफी के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भारतीय सेना, राजस्थान पुलिस अकादमी एवं संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से पिछले ६ सालों से आयोजित की जाती रही हे...
खो-खो की टूर्नामेंट में 18 एवं बास्केट बाल की 30 टीमों के 460 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। सभी विजेता उप विजेता टीमों को राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव श्री अनिल वैश्य, प्रसिद बास्केट बाल के ओलम्पिक खिलाडी श्री बलदेव सिंह जी मेडल एवं ट्राफी देकर उभरते खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर खेलों में आगे बदने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment