बाल भवन जयपुर में नाट्य कला के महत्वपूर्ण अंग मेकौप के बारे में बच्चों को अवगत करवाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके विशेश्घ गुजरात के प्रसिद्ध बहरूपिये और मेकप मेन श्री सिकन्दर अबास थे। नाटय कला के पात्रों को मेकप से उसके लक्षणों से कैसे उभारा जाए की जानकारी देने के साथ मेकप में काम आने वाली वस्तुओं के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment