विश्व प्रथ्वी दिवस 22/4/2009 को बाल भवन जयपुर में आयोजित किया गया जिसमे प्लास्टिक के बड़ते उपयोग और इससे पर्यावरण को होने वाले खतरों से बच्चों को अवगत करवाया गया और भविष्य में प्लास्टिक को प्रयोग में नही लाने का बच्चों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रतिभागी बाल भवन जयपुर की मेंबर स्कूलों के बच्चों ने चित्रों के माध्यम से अपने विचारों को रख पर्यावरण सरंक्षण का संधेश दिया।
बाल भवन जयपुर की निदेशक चरण जीत ढिल्लों ने बताया की बाल भवन अपनी कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चों को जवलंत समस्याओं को रूबरू करवाता हे। कार्यशाला में 180 से अधिक बच्चों ने भाग लिया...
Qué buena inicitaiva!! =)
ReplyDelete