बाल भवन जयपुर द्वारा गत वर्षों से समाजको धुम्रपान मुक्त करने के लिए अभियानचला कर लोगो को धुम्रपान के सेवन से होनेवाले खतरों व लाइलाज बिमारियों के बारे मेंफ़िल्म, चित्रों की प्रदर्शनी लगाकर इसकी जानकारी दी जाती हे। इस अवसरपर बच्चे अपनी बात को लघु नाटक, चित्रबनाकर, रचनात्मक लेखन आदि के माध्यमसे देते हे।
बाल भवन जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष दो महीनेधुम्रपान मुक्त समाज बनाने के लिएकार्यशालाए अपनी सदस्य संस्थाओ के बच्चोंके साथ आयोजित करता हे। इन बच्चों मेंसरकारी, Dacumentry पब्लिक व गैर सरकारी संस्थाओद्वारा संचालित स्कूलों के साथ कच्ची बस्तियोंमें रहने वाले बच्चे एक मंच पर आकर लोगोसे धुम्रपान को छोड़ने और धुम्रपान मुक्तसमाज की रचना करने की अपील करते हे।
बाल भवन जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष दो महीनेधुम्रपान मुक्त समाज बनाने के लिएकार्यशालाए अपनी सदस्य संस्थाओ के बच्चोंके साथ आयोजित करता हे। इन बच्चों मेंसरकारी, Dacumentry पब्लिक व गैर सरकारी संस्थाओद्वारा संचालित स्कूलों के साथ कच्ची बस्तियोंमें रहने वाले बच्चे एक मंच पर आकर लोगोसे धुम्रपान को छोड़ने और धुम्रपान मुक्तसमाज की रचना करने की अपील करते हे।
No comments:
Post a Comment