बाल भवन जयपुर द्वारा नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, दिल्ली व् पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केन्द्र के सहयोग से सात दिवसिये चौथा बाल natak उत्सव उल्लास-09 का आयोजन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी श्री बेनी प्रसाद जी के निर्देशन में आयोजित में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के श्री अखिलेश देशपांडे, जयपुर के श्री नंदलाल शर्मा, श्री अशोक राही, श्री मदन शर्मा, श्री रणवीर सिंह, श्री एस के मेहरा ने प्रतिभागी 180 से अधिक बच्चों को थिएटर कला की विभिन् विध्याओ की जानकारी दी।
उल्लास उत्सव के समापन अवसर व् बाल भवन जयपुर के ७वे स्थापना दिवस २९ अप्रैल, ०९ कोसंपन्न हुआ, जिसके मुख्य अथिति महामहिम राज्यपाल श्री शेलेन्द्र सिंह थे। बाल नाट्य उत्सव में प्रतिभागी बच्चों द्वारा तैयार तीन नाटको का मंचन किया गया जिसमे 'भों-भों खों-खों', गोपू गावया - बाघ बजाय', और ३ से ६ साल के बच्चों द्वारा नाटक 'हड्डी' का मंचन किया गया।प्रतिभागी सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण प्रत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.
No comments:
Post a Comment