Wednesday, March 3, 2010

4th BAL SENA TROPHY - 09




चौथी
बाल सेना ट्राफी
(सब जूनियर बास्केट बाल, फूटबाल और खो-खो टूर्नामेंट)

दिनाक : 18 से 22 जनवरी, 2010

बाल सेना के संधर्भ में......
बाल भवन जयपुर द्वारा भारतीय सेना के सहयोग से १२ वर्ष से कम बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रसिद्ध ओलंपियन श्री बलदेव सिंह के मार्गदर्शन से शुरू की गयी। सत्र २००६-०७ में भारतीय सेना के सहयोग से बास्केट बाल के टूर्नामेंट से शुरुआत की गयी। चौथी बाल सेना ट्राफी में इस बार आठवी कक्षा एव १४ वर्ष तक के बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिसमे बास्केट बाल, फूटबाल एव खो-खो सब जूनियर चेम्पियनशिप (बालक एव बालिका वर्ग) का सफल आयोजन किया गया।

प्रतिभागी संस्थाए एव बच्चे:-
बाल सेना ट्राफी में बाल भवन जयपुर की सदस्य संस्थाओ की बालिका एव बालक वर्ग की 29 टीमों के 405 बच्चों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में Brightlands Girls Sr. Sec. School, Army Public School, Tagore Public School, Shastri Nagar, Sanskaar School, Tagore Public School, Vaishali Nagar, Godavan Bal Kendra, Nehru Nagar & Bal Bhavan Jaipur की टीमों ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट रेफरी :
फूटबाल : श्री जीतेन्द्र शर्मा, श्री बरकतुल्ला खान एव श्री राजेंद्र बहती खो-खो : श्री दौलत सिंह एव श्री दीपक कुमार बास्केट बाल : श्री तिलक कुमार, श्री प्रीतम शर्मा, श्री संदीप सिंह
विजेता एव उपविजेता टीमें:
खो-खो :
बालिका वर्ग - Brightlands Girls Sr. Sec. School विजेता एव Army Public School उपविजेता.
बालक वर्ग - आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता एव गोदावन बाल केंद्र उपविजेता।

बास्केट बाल :
बालिक वर्ग - आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता एव Tagore Public School, Vaishali Nagar उपविजेता बालक वर्ग - आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता एव Tagore Public school Vaishali Nagar upvijeta.
फूटबाल :
बालिका वर्ग - Tagore Public School, Vaishali Nagar विजेता एव Tagore Public School, Shastri Nagar उपविजेता।
बालक वर्ग - गोदावन बाल केंद्र विजेता एव Tagroe Public School, Shastri Nagar उपविजेता।

सभी विजेता, उपविजेता टीमों को ट्राफी, मेडल एव सहभागिता प्रमाण पत्र देकर उभरते हुए खिलाडियों को साउथ वेस्टन कमांड के मेजर जनरल हरदेव सिंह, पुलिस फॅमिली वेल्फैर एसोसिऐन की प्रसीडेंट श्रीमती पुनीत मीना ने उत्सावर्धन कर खेलों में आगे बदने की और प्रेरित किया

No comments:

Post a Comment