Thursday, September 17, 2009

Health Fair-09 (स्वास्थ्य मेला)




बाजारवाद के बदते आंतक ने आज हमारे खानपान के संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया हे और इससे सबसे ज्यादा बच्चे ही प्रभावित हो रहे हेसमय रहते बच्चों में संतुलित भोजन व् स्वास्थ के प्रति चेतना लाने के उद्देश से 09-10 सितम्बर 2009 को संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल जयपुर के सहयोग से बाल भवन जयपुर द्वारा दो दिवसिये स्वास्थ मेले (Health Fair) का आयोजन किया गयाजिसमे बाल भवन जयपुर की सदस्य स्कूलों के 118 बच्चों ने स्वस्थ रहने की जानकारी विभिन्न बिमारियौं पर आधारित रचनात्मक खेलों के माध्यम से प्राप्त की राज्य की प्रथम महिला श्रीमती मंजू सिंह एव स्वास्थ मेले की परिकल्पना को मूर्त रूप देने वाले संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के प्रमुख श्री योगेन्द्र दुर्लभजी उर्फ श्री योगी ने किया स्वास्थ मेले के प्रथम दिन दुर्लभजी अस्पताल के विशेषग्य डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों ने सर्जनात्मक खेलों के जरिये दांतों, दुर्घटना होने पर फास्ट अड़, विभिन्न बिमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया, स्वैन फ्लू, तपेदिक, चेचक, खसरा इत्यादी के बारे में जाना वहीं स्वास्थ के लिए पौस्थीक आहार क्या हे और हमें सामान्यता क्या खाना चाहिए तथा खाने से पहले हाथों को धोना जरुरी क्यों हे? के बारे में जानकारी ली
स्वास्थ मेले में दुसरे दिन प्रथम दी खेलों के माध्यम से दी गयी जानकारी पर आधारित क्विज, पोस्टर मकिंग और स्लोगन लेखन सत्रों का आयोजन किया गया।
बाल भवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरण जीत ढिल्लों एव संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल की कोर्डिनेटर डॉक्टर संजना ने स्वास्थ मेले में खेलों, क्विज, पोस्टर मकिंग और चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपने आप, अपने घर एव आसपास के लोगों में बांटने की अपील की और अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के विशेषज्ञों में
डॉ. शरद गुप्ता-सामान्य रोग विशेषग्य
डॉ. संदीप पुरोहित - दंत रोग
डॉ. आलोक उपाध्याय - बाल रोग
डॉ. स्मिता वैद - स्त्री रोग
डॉ. संजना भोजवानी - कोर्डिनेटर
श्री नरेश शुक्ला
बाल भवन जयपुर के विशेषज्ञों एव वोलियान्टर
श्री बेनी प्रसाद जी - वरिष्ठ रंगकर्मी
कर्नल जे. एस. बरार - क्विज
श्री चंद्रपाल - कोर्डिनेटर और क्रिएटिव खेल
श्री राकेश व्यास- क्रिएटिव गेम्स।
वोलिय्न्तर (स्वंम सेवक)
चेतन्य व्यास, सुश्री आशा शेखावत,
सुश्री मंजू राठौर, विनोद जांगिड,
अश्वनी शर्मा, गोविन्द तिवारी,
राजेंद्र भाटी, सुश्री प्रकृति खिलनानी,
श्री शंकर लाल मेहरा एव पूरण मल
स्वास्थ मेले में बाल भवन जयपुर के सदस्य संस्थाओ भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, टेगौर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, टेगौर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर, आर्यन'स पब्लिक स्कूल झौत्वाडा, दिशा स्कूल, राजकीय सेठ आनंदी लाल पोदार मूक-बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल, गोदावन बाल केन्द्र एव सारस बाल केन्द्र के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतिभागी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एव उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

No comments:

Post a Comment