Thursday, September 17, 2009
JAL MAHOTSAV-09 (जल महोत्सव-09 )
Resource Person -
Shri Amrit Lal Vaigad
Activity -
Discussion Session & Painting Session.
बाल भवन जयपुर में जल संरक्षण को रेखांकित करते सातवें जल महोत्सव के प्रथम चरण में 14 सितम्बर 2009 को पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग और स्लोगन लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जयपुर की 18 स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर बहुमूल्य व्यर्थ बहते जल को बचाने की अपील कर भविष्य में उत्पन्न होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया। जल महोत्सव में घटते भू-जल स्तर व् सिमटते जल सोत्रों को बचने की अपील करते हुए मुख्य अथिति रास्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से समानित चित्रकार व् लेखक श्री अमृत लाल जी वेगड़ ने बच्चों को सौन्दर्य की नदी नर्मदा की 18 बार पैदल परिक्रमाओं में हुए अपने अनुभवों से अवगत करवाने के साथ ही प्रदूषित हो रही पवित्र नदियों को बचाने एव प्रदुषण मुक्त करने की आवशयकता की जरूरत पर बल दिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग, पोस्टरों के माद्यम से कम होती बरसात, प्रदूषित होती नदियों, पारम्परिक तालाबों को संरक्षित करने पर अपने विचारों को उकेरा तो एतिहाशिक बावडियों को पुनर्जीवित करने को मुख्यत अपनी पेंटिंग में दर्शाया। बाल भवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरण जीत ढिल्लों ने बताया की बाल भवन जयपुर की प्रमुख वार्षिक कार्यशालाओं में शामिल यह 7 वें जल महोत्सव के प्रथम चरण हे। दुसरे चरण जो आगामी अक्टूबर माह की 27, 28 व् 29 तारीख को आयोजित किया जाएगा में बच्चें जल सरक्षण पर आधारित रचनात्मक लेखन, प्रोजेक्ट मेकिंग के साथ मंचिये अभिव्यक्ति जिसमे नाटक, समूह नृत्य, समूह गान आदि होंगें की प्रस्तुतियां देंगे। जल महोत्सव में उलेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
Health Fair-09 (स्वास्थ्य मेला)
बाजारवाद के बदते आंतक ने आज हमारे खानपान के संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया हे और इससे सबसे ज्यादा बच्चे ही प्रभावित हो रहे हे। समय रहते बच्चों में संतुलित भोजन व् स्वास्थ के प्रति चेतना लाने के उद्देश से 09-10 सितम्बर 2009 को संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल जयपुर के सहयोग से बाल भवन जयपुर द्वारा दो दिवसिये स्वास्थ मेले (Health Fair) का आयोजन किया गया। जिसमे बाल भवन जयपुर की सदस्य स्कूलों के 118 बच्चों ने स्वस्थ रहने की जानकारी विभिन्न बिमारियौं पर आधारित रचनात्मक खेलों के माध्यम से प्राप्त की। राज्य की प्रथम महिला श्रीमती मंजू सिंह एव स्वास्थ मेले की परिकल्पना को मूर्त रूप देने वाले संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के प्रमुख श्री योगेन्द्र दुर्लभजी उर्फ श्री योगी ने किया। स्वास्थ मेले के प्रथम दिन दुर्लभजी अस्पताल के विशेषग्य डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों ने सर्जनात्मक खेलों के जरिये दांतों, दुर्घटना होने पर फास्ट अड़, विभिन्न बिमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया, स्वैन फ्लू, तपेदिक, चेचक, खसरा इत्यादी के बारे में जाना वहीं स्वास्थ के लिए पौस्थीक आहार क्या हे और हमें सामान्यता क्या खाना चाहिए तथा खाने से पहले हाथों को धोना जरुरी क्यों हे? के बारे में जानकारी ली।
स्वास्थ मेले में दुसरे दिन प्रथम दी खेलों के माध्यम से दी गयी जानकारी पर आधारित क्विज, पोस्टर मकिंग और स्लोगन लेखन सत्रों का आयोजन किया गया।
बाल भवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरण जीत ढिल्लों एव संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल की कोर्डिनेटर डॉक्टर संजना ने स्वास्थ मेले में खेलों, क्विज, पोस्टर मकिंग और चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपने आप, अपने घर एव आसपास के लोगों में बांटने की अपील की और अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के विशेषज्ञों में
डॉ. शरद गुप्ता-सामान्य रोग विशेषग्य
डॉ. संदीप पुरोहित - दंत रोग
डॉ. आलोक उपाध्याय - बाल रोग
डॉ. स्मिता वैद - स्त्री रोग
डॉ. संजना भोजवानी - कोर्डिनेटर
श्री नरेश शुक्ला
बाल भवन जयपुर के विशेषज्ञों एव वोलियान्टर
श्री बेनी प्रसाद जी - वरिष्ठ रंगकर्मी
कर्नल जे. एस. बरार - क्विज
श्री चंद्रपाल - कोर्डिनेटर और क्रिएटिव खेल
श्री राकेश व्यास- क्रिएटिव गेम्स।
वोलिय्न्तर (स्वंम सेवक)
चेतन्य व्यास, सुश्री आशा शेखावत,
सुश्री मंजू राठौर, विनोद जांगिड,
अश्वनी शर्मा, गोविन्द तिवारी,
राजेंद्र भाटी, सुश्री प्रकृति खिलनानी,
श्री शंकर लाल मेहरा एव पूरण मल
स्वास्थ मेले में बाल भवन जयपुर के सदस्य संस्थाओ भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, टेगौर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, टेगौर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर, आर्यन'स पब्लिक स्कूल झौत्वाडा, दिशा स्कूल, राजकीय सेठ आनंदी लाल पोदार मूक-बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल, गोदावन बाल केन्द्र एव सारस बाल केन्द्र के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतिभागी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एव उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
स्वास्थ मेले में दुसरे दिन प्रथम दी खेलों के माध्यम से दी गयी जानकारी पर आधारित क्विज, पोस्टर मकिंग और स्लोगन लेखन सत्रों का आयोजन किया गया।
बाल भवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरण जीत ढिल्लों एव संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल की कोर्डिनेटर डॉक्टर संजना ने स्वास्थ मेले में खेलों, क्विज, पोस्टर मकिंग और चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त जानकारी को अपने आप, अपने घर एव आसपास के लोगों में बांटने की अपील की और अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के विशेषज्ञों में
डॉ. शरद गुप्ता-सामान्य रोग विशेषग्य
डॉ. संदीप पुरोहित - दंत रोग
डॉ. आलोक उपाध्याय - बाल रोग
डॉ. स्मिता वैद - स्त्री रोग
डॉ. संजना भोजवानी - कोर्डिनेटर
श्री नरेश शुक्ला
बाल भवन जयपुर के विशेषज्ञों एव वोलियान्टर
श्री बेनी प्रसाद जी - वरिष्ठ रंगकर्मी
कर्नल जे. एस. बरार - क्विज
श्री चंद्रपाल - कोर्डिनेटर और क्रिएटिव खेल
श्री राकेश व्यास- क्रिएटिव गेम्स।
वोलिय्न्तर (स्वंम सेवक)
चेतन्य व्यास, सुश्री आशा शेखावत,
सुश्री मंजू राठौर, विनोद जांगिड,
अश्वनी शर्मा, गोविन्द तिवारी,
राजेंद्र भाटी, सुश्री प्रकृति खिलनानी,
श्री शंकर लाल मेहरा एव पूरण मल
स्वास्थ मेले में बाल भवन जयपुर के सदस्य संस्थाओ भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, टेगौर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, टेगौर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर, आर्यन'स पब्लिक स्कूल झौत्वाडा, दिशा स्कूल, राजकीय सेठ आनंदी लाल पोदार मूक-बधिर उच्च माध्यमिक स्कूल, गोदावन बाल केन्द्र एव सारस बाल केन्द्र के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतिभागी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एव उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
Wednesday, September 16, 2009
चिपको आन्दोलन प्रणेता श्री सुंदर लाल बहुगुणा का बाल भवन में आगमन-
प्रमुख पर्यावरणविद एव चिपको आन्दोलन के जनक श्री सुंदर लाल बहुगुणा ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान 18 अगस्त 2009 को बाल भवन जयपुर आकर यहा पर अमरुद का पौधा लगाया। श्री बहुगुणा ने बाल भवन के प्राकृतिक वातावरण एव बाल भवन जयपुर द्वारा बच्चों के माध्यम से पर्यावरण सरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बाल भवन जयपुर में श्री बहुगुणा की यह दूसरी यात्रा थी। राजस्थान पर्वतारोहन संस्थान के निदेशक श्री के.एन.सिंह जी भी बहुगुणा के साथ आए.
सवतंत्रता दिवश समारोह
गोदावन बाल केन्द्र एव सारस बाल केन्द्र में सवतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों से सराबोर कर आजादी के संग्राम में शहीद सवतंत्रता सेनानियों को नमन किया। बाल भवन जयपुर के क्रियेटिव फक्लटी श्री राकेश व्यास के निर्देशन में प्रसिद्ध नाटक "खो-खो भों-भों " में बच्चों ने अपनी मंचिये प्रतिभा का परिचेय दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री रविन्द्र सिंह ढिल्लों, श्रीमती जोरावर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। केन्द्र में गत दिनों हुई विभिन्न कार्यशालाओ में उलेख्निये प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। बडी संख्या में बच्चों के अभिभावकों एव् गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
Krishan Janmasthmi Utsav
Rakhi Making WS & Movie show
गोदावान बाल केन्द्र में 4 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। केन्द्र की बालिकाओ के साथ लडको ने भी राखी बनाकर अपनी रचनात्मकता का परीचे दिया.... इस अवसर पर बच्चों को फिल्म "थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक "प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाई गयी। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस फिल्म को देखा.....
Friendship with Tree
Teej Festival
Subscribe to:
Posts (Atom)