Thursday, September 17, 2009

JAL MAHOTSAV-09 (जल महोत्सव-09 )




Resource Person -

Shri Amrit Lal Vaigad

Activity -
Discussion Session & Painting Session.
बाल भवन जयपुर में जल संरक्षण को रेखांकित करते सातवें जल महोत्सव के प्रथम चरण में 14 सितम्बर 2009 को पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग और स्लोगन लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जयपुर की 18 स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर बहुमूल्य व्यर्थ बहते जल को बचाने की अपील कर भविष्य में उत्पन्न होने वाली परेशानियों से अवगत करवायाजल महोत्सव में घटते भू-जल स्तर व् सिमटते जल सोत्रों को बचने की अपील करते हुए मुख्य अथिति रास्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से समानित चित्रकार व् लेखक श्री अमृत लाल जी वेगड़ ने बच्चों को सौन्दर्य की नदी नर्मदा की 18 बार पैदल परिक्रमाओं में हुए अपने अनुभवों से अवगत करवाने के साथ ही प्रदूषित हो रही पवित्र नदियों को बचाने एव प्रदुषण मुक्त करने की आवशयकता की जरूरत पर बल दियाबच्चों ने अपनी पेंटिंग, पोस्टरों के माद्यम से कम होती बरसात, प्रदूषित होती नदियों, पारम्परिक तालाबों को संरक्षित करने पर अपने विचारों को उकेरा तो एतिहाशिक बावडियों को पुनर्जीवित करने को मुख्यत अपनी पेंटिंग में दर्शायाबाल भवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरण जीत ढिल्लों ने बताया की बाल भवन जयपुर की प्रमुख वार्षिक कार्यशालाओं में शामिल यह 7 वें जल महोत्सव के प्रथम चरण हेदुसरे चरण जो आगामी अक्टूबर माह की 27, 28 व् 29 तारीख को आयोजित किया जाएगा में बच्चें जल सरक्षण पर आधारित रचनात्मक लेखन, प्रोजेक्ट मेकिंग के साथ मंचिये अभिव्यक्ति जिसमे नाटक, समूह नृत्य, समूह गान आदि होंगें की प्रस्तुतियां देंगेजल महोत्सव में उलेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा

No comments:

Post a Comment