प्रमुख पर्यावरणविद एव चिपको आन्दोलन के जनक श्री सुंदर लाल बहुगुणा ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान 18 अगस्त 2009 को बाल भवन जयपुर आकर यहा पर अमरुद का पौधा लगाया। श्री बहुगुणा ने बाल भवन के प्राकृतिक वातावरण एव बाल भवन जयपुर द्वारा बच्चों के माध्यम से पर्यावरण सरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बाल भवन जयपुर में श्री बहुगुणा की यह दूसरी यात्रा थी। राजस्थान पर्वतारोहन संस्थान के निदेशक श्री के.एन.सिंह जी भी बहुगुणा के साथ आए.
No comments:
Post a Comment