Thursday, July 2, 2009

Community Awareness Programme





Community Awareness Programme:

1. Installation of hoocks in the colony.

2. Segregation of plastic at the house hold level.

3. Collection of plastic from the hoocks.

4. Co-ordination with Jaipur Municipal Corporation to send this plastic streight

to the recycling unit in Langariawas.

(बाल भवन जयपुर ने समाज को प्लास्टिक से मुक्त करने का बीडा उठाया हे। जिसके लिए बाल भवन द्वारा एक प्रकार के हूक तेयार करवाकर, कोलोनियों में जाकर लोगो को प्लास्टिक के नुक्सान बताने के साथ ही इसके इस्तेमाल की जानकारी बच्चों द्वारा दी जा रही हे। लोग अपने घर में आने वाले सभी तरह के प्लास्टिक को बाहर नाली या कचरा पात्र में डालने के बजाय इस हूक में डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा हे। प्रत्येक शनिवार को बाल भवन द्वारा इसको इक्कठा किया जाता हे और बाल भवन से नगर निगम जयपुर के वाहनों द्वारा लान्ग्रियावास इसथित रि- सायकिल यूनिट में ले जाया जाता हे..... जागरूक लोग बाल भवन की इस मुहीम का स्वागत कर शामिल हो रहे हे....... यदि आप भी समाज को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हे..... आपका थोड़ा सा प्रयास पर्यावरण को बचाने में महत्वपूरण भूमिका निभा सकता हे..... )

No comments:

Post a Comment