Friday, July 31, 2009

नेशनल बाल श्री सम्मान - 2009 में जोनल लेवल पर 6 बच्चें




नेशनल बाल श्री सम्मान - 2009 में जोनल लेवल पर 6 बच्चें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे....
बच्चों की creativity को रेखांकित करते प्रतिष्ठित व् रास्त्रपति द्वारा दिए जाने वाले NATIONAL BAL SHREE HONOUR -09 के लिए बाल भवन जयपुर के 6 बच्चें बडोदा गुजरात में होने वाले zonal level पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बाल भवन जयपुर में 15 से 18 जुलाई, 09 को आयोजित चार दिनों के सर्जनात्मक शिविर में बच्चों ने Creative Art, Creative Writing, Creative Performing Art & Creative Scientific Innovation में अपनी creativity का प्रदर्शन किया। शिविर में अपने Innovative Ideas का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 बच्चों में Creative Art में सुश्री शैलजा जैन (Maheshawari Girls Public School, Jaipur), सुश्री गर्विता जांगिड (St. Merry Convent Sr. Sec. School, Ajmer), Creative Writing में मास्टर अनिरुद्ध सिंह (BVB Vidyashrm, Jaipur), Creative Scientific Innovation में सुश्री गामिनी सिंह (Maheshawari Girls Public School, Jaipur), सुश्री अनुश्री खंडेलवाल (Brightlands Girls Sr. Sec. School, Jaipur) व् मास्टर अंकित अग्रवाल (Govt. Seth Aandi Lal Podar deaf & dumb Sr. Sec. School, Jaipur) जो मूक बधिर हे का चयन किया गया हे। चयनित बच्चे 1 से 4 सितम्बर, 09 को बडोदा शिविर में भाग लेंगे।
यह सम्मान 9 से 16 वर्ष के बच्चों को अपनी फिल्ड की नई थोरी विकसित करने के लिए दिया जाता हे। इस सम्मान के लिए चयनित करते समय Expert बच्चों में अपनी फिल्ड में मौलिकता (Originality), सर्जनशील विचार (Innovative Approcach), धारा प्रवाह (Fluency), नमनीयता (Flexibility), नविन सोच (Divergent Thinking), विचारों का विस्तारिकर्ण (Elaboratin of Ideas), और सौदश्य रचनात्मकता (Creative process culmination in to meaningful product) को परखते हे।

तीन लेवल पर होने वाले बालश्री सम्मान में महामहिम रास्त्रपति द्वारा एक फलक, प्रशश्ति पत्र, नकद राशि, स्कॉलरशिप और साहित्य सामग्री दी जाती हे।

No comments:

Post a Comment