बाल दिवस पर बच्चें राज्यपाल मारग्रेट अल्वा से मिले
चाचा नेहरू के जन्मदिन पर बाल भवन जयपुर से सम्बद्ध सारस बाल केंद्र एवं गोडावण बाल केन्द्रों के बच्चों को राजभवन में राज्यपाल महोदय के निमंत्रण पर ले जाया गया जहा बच्चों के साथ राजस्थान की राज्यपाल मार्गरेट अलवा ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ उनसे नेहरू जी के बारे में सवाल पूछें। बच्चों ने इस अवसर पर बच्चों की बालमन भावनाओं को रेखांकित करते गाने प्रस्तुत किये. बच्चों के लिए राजभवन द्वारा रचनात्मक खेलों का आयोजन भी किया किया जिसमे विजेता बच्चों को राज्यपाल महोदय ने उपहार देकर उत्सावर्धन किया.