Friday, September 16, 2011

Digital Photography Workshop




डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बाल भवन जयपुर में डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन 19 अगस्त, 2011 को किया गया एक दिवसीय डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला में बच्चों को बर्ड वोचर एवं नेचर फोटोग्राफर श्री तेज कुमार शर्मा ने डिजिटल फोटोग्राफी की टेक्निक और कलात्मक फोटो कैसे ली जा सकती हे पर जानकारी दी

कार्यशाला में बाल भवन जयपुर की सदस्य संस्थाओं एम.जी.डी गर्ल्स स्कूल, बी.वी.बी.विद्याश्रम स्कूल प्रताप नगर, बी.वी.बी.विद्याश्रम स्कूल के.एम्.मुंशी मार्ग, टेगोर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, ब्रालंड्स गर्ल्स स्कूल वैशाली नगर, संस्कार स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल के 45 बच्चों के साथ टीचर्स ने भी फोटोग्राफी की जानकारी ली