डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बाल भवन जयपुर में डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन 19 अगस्त, 2011 को किया गया। एक दिवसीय डिजिटल फोटोग्राफी कार्यशाला में बच्चों को बर्ड वोचर एवं नेचर फोटोग्राफर श्री तेज कुमार शर्मा ने डिजिटल फोटोग्राफी की टेक्निक और कलात्मक फोटो कैसे ली जा सकती हे पर जानकारी दी।
कार्यशाला में बाल भवन जयपुर की सदस्य संस्थाओं एम.जी.डी गर्ल्स स्कूल, बी.वी.बी.विद्याश्रम स्कूल प्रताप नगर, बी.वी.बी.विद्याश्रम स्कूल के.एम्.मुंशी मार्ग, टेगोर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, ब्राइटलंड्स गर्ल्स स्कूल वैशाली नगर, संस्कार स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल के 45 बच्चों के साथ टीचर्स ने भी फोटोग्राफी की जानकारी ली।
कार्यशाला में बाल भवन जयपुर की सदस्य संस्थाओं एम.जी.डी गर्ल्स स्कूल, बी.वी.बी.विद्याश्रम स्कूल प्रताप नगर, बी.वी.बी.विद्याश्रम स्कूल के.एम्.मुंशी मार्ग, टेगोर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, ब्राइटलंड्स गर्ल्स स्कूल वैशाली नगर, संस्कार स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल के 45 बच्चों के साथ टीचर्स ने भी फोटोग्राफी की जानकारी ली।