बाल भवन जयपुर में राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित और यूटीवी बिंदास "डेट ट्रेप" फेम ध्रुव सोरेन के निर्देशन में 3 मई से 30 मई, 2011 तक थियेटर कार्यशाला "एक्सप्रेशन" आयोजित की गयी। जिसमे निम्न आय व उपेक्षित वर्ग के 40 से अधिक बच्चों ने रंगमंच की बारिकिया सीखी। कार्यशाला में दो नाटक "चमत्कार को नमस्कार" और "धुवा - धुवा जीन्दगी" तैयार किये गये जिनका मंचन 29 mai को किया गया।