Saturday, June 20, 2009
WORLD ENVIRONMENT DAY - विश्व पर्यावरण दिवस
"प्लास्टिक हटाओ धरती माँ को बचाओ" की मुहीम का आगाज करते बाल भवन जयपुर के बच्चों ने लोगो से विश्व पर्यावरण दिवस पर अपील कर प्लास्टिक का प्रयोग नही करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों के पास स्थित कॉलोनियों में प्लास्टिक को इकठ्ठा किया। प्रतिवर्ष 5 जून को मनाये जाने वाले इस दिवस पर बाल भवन जयपुर द्वारा निर्णय लिया गया की प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को लोगो को समझाने के लिए बाल भवन के बच्चे जायेगे और प्लास्टिक इकठ्ठा करेंगे।
Friday, June 19, 2009
WORKSHOP - ANTI TOBACCO
बाल भवन जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष दो महीनेधुम्रपान मुक्त समाज बनाने के लिएकार्यशालाए अपनी सदस्य संस्थाओ के बच्चोंके साथ आयोजित करता हे। इन बच्चों मेंसरकारी, Dacumentry पब्लिक व गैर सरकारी संस्थाओद्वारा संचालित स्कूलों के साथ कच्ची बस्तियोंमें रहने वाले बच्चे एक मंच पर आकर लोगोसे धुम्रपान को छोड़ने और धुम्रपान मुक्तसमाज की रचना करने की अपील करते हे।
Rock-Climbing Workshop
ZOO VISIT
DOLL MUSIUM VISIT
Thursday, June 18, 2009
Children Theatre Festival - ULLAAS - 09
बाल भवन जयपुर द्वारा नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, दिल्ली व् पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केन्द्र के सहयोग से सात दिवसिये चौथा बाल natak उत्सव उल्लास-09 का आयोजन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी श्री बेनी प्रसाद जी के निर्देशन में आयोजित में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के श्री अखिलेश देशपांडे, जयपुर के श्री नंदलाल शर्मा, श्री अशोक राही, श्री मदन शर्मा, श्री रणवीर सिंह, श्री एस के मेहरा ने प्रतिभागी 180 से अधिक बच्चों को थिएटर कला की विभिन् विध्याओ की जानकारी दी।
उल्लास उत्सव के समापन अवसर व् बाल भवन जयपुर के ७वे स्थापना दिवस २९ अप्रैल, ०९ कोसंपन्न हुआ, जिसके मुख्य अथिति महामहिम राज्यपाल श्री शेलेन्द्र सिंह थे। बाल नाट्य उत्सव में प्रतिभागी बच्चों द्वारा तैयार तीन नाटको का मंचन किया गया जिसमे 'भों-भों खों-खों', गोपू गावया - बाघ बजाय', और ३ से ६ साल के बच्चों द्वारा नाटक 'हड्डी' का मंचन किया गया।प्रतिभागी सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण प्रत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.
Wednesday, June 17, 2009
WORLD EARTH DAY
Saturday, June 13, 2009
BAL BHAVAN JAIPUR
Affiliated to National Bal Bhavan, New Delhi
508, Anjani Marg, Hanuman Nagar Ext., Sirsi Road, Jaipur-12
Telefax: 0141- 2359917 E-mail:balbhavanjaipur@gmail.com
An Introduction
Methodology
objectives.
OUR TEAM
Mr. R.S. Kumat (Retd. IAS)
Mrs. Charan Jeet Dhillon, Director
Mrs. P. N. Kavoori
Dr. Rambabu Pareek
Mrs. Vijya Khanna
Mr. Beni Prasad
Dr. M. S. Sidhu
Col. (Retd.) V. S. Yadav
Dr. Susheel Nandal
Dr. Madhu Bhatt Tailang
Director, National Bal Bhavan
Mr. Yogesh Gautam
Director, Primary and Secondary Education Department Govt. of Rajasthan, Invited Member
Director, Women and Child Development Department Govt. of Rajasthan, Invited Member