बोलती किताबे बुलाती किताबे
बच्चों को साहित्य से रूबरू करवाने के लिए बाल भवन जयपुर द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी के माध्यम प्रयास किये जा रहे हे। इसी के तहत बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग एवं भाषण कार्यशाला का आयोजन किया जाता हे. जिसमे बच्चों को अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका दिया जाता हे. ये बच्चें समाज के उस वर्ग से आते हे जिसमे किताबों की कल्पना संभव नही हे. बच्चें पुस्तकों को चाव से पड़ते हे और फिर अपनी पडी हुई कहानी, लेख पर अपने मन के विचारों को अभिव्यक्त करते हे.
No comments:
Post a Comment