5 वी बाल सेना ट्राफी - 2010-11 sb जूनियर और जूनियर टूर्नामेंट्स भारतीय सेना, राजस्थान पुलिस अकादमी और राजपुताना हॉस्पिटल के सहयोग से 28 जनवरी से 17 फरवरी 2011 तक आयोजित किये गये जिनमे खो-खो, बास्केट बाल, एथलेटिक्स और फूटबाल खेलों में बाल भवन जयपुर की सदस्य संस्थाओं के बच्चों के साथ बाल भवन जयपुर द्वारा संचालित सारस बाल केंद्र एव गोडावण बाल केंद्र के उभरते खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
प्रथम चरण : खो-खो टूर्नामेंट्स (गर्ल्स और बोयज ग्रुप - अंडर- १२ और अंडर- १६)-
5 वी बाल सेना ट्राफी के खो-खो टूर्नामेंट में जूनियर बालक वर्ग अंडर 16 में गोडावण बाल केंद्र, अंडर -12 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल, बालिका वर्ग अंडर - 16 में ब्राइट लंड्स गर्ल्स स्कुल वैशाली नगर और अंडर - 12 बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल ने ट्राफी अपने नाम की।
सभी विजेता - उप विजेता टीमों को मेडल और ट्राफी बास्केट बाल के प्रसिद्ध ओलम्पिक खिलाड़ी श्री बलदेव सिंह जी ने देकर उभरते खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। खो-खो में 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
द्वितीय चरण : बास्केट बाल टूर्नामेंट्स (बालक एव बालिका वर्ग अंडर - 14) -
बाल भवन जयपुर परिसर में सम्पन्न हुए बास्केट बाल के मैचों के फाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल ने ब्राइटलैंड्स गर्ल्स स्कुल वैशाली नगर को 20-13 से एव बालक वर्ग में टेगौर पब्लिक स्कुल शास्त्री नगर ने बाल भवन जयपुर 30-12 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
ओलम्पियन श्री बलदेव सिंह, कर्नल जे एस बरार, कैप्टेन प्रबल प्रताप सिंह तथा कनेडियन वालीयन्टर शुश्री भगवती ने खिलाडियों को मेडल व् ट्राफी देकर समानित किया।
तृतीय चरण : एथलेटिक्स और फूटबाल टूर्नामेंट्स (अंडर -१२ और अंडर - १६ बालिका एव बालक वर्ग)
राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में फूटबाल एव एथलेटिक्स मैच आयोजित किये गये। फूटबाल का ख़िताब अंडर - 12 बालिका वर्ग में सारस बाल केंद्र अमर नगर, अंडर - 16 बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल ने, अंडर - 12 बालक वर्ग में गोडावण बाल केंद्र ने, अंडर-16 बालक वर्ग में टेगोर पब्लिक स्कुल वैशाली नगर ने फूटबाल की ट्राफीयों को अपने नाम किया।
एथलेटिक्स में 400 मीटर रिले दौड़ में अंडर -12 बालिका वर्ग में ब्राइटलैंड्स गर्ल्स स्कुल को गोल्ड, टीपीस वैशाली नगर को सिल्वर और सारस बाल केंद्र अमर नगर को ब्रोंज पदक जीता। अंडर - 16 बालिका वर्ग में ब्राइटलैंड्स गर्ल्स स्कुल को गोल्ड, आर्मी पब्लिक स्कुल को सिल्वर तथा सारस बाल केंद्र को ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। बालक वर्ग अंडर - 16 में आर्मी पब्लिक स्कुल को गोल्ड, टीपीस शास्त्री नगर को सिल्वर एव टीपीस वैशाली नगर को ब्रोंज मेडल जीते। बालक वर्ग अंडर -12 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल को गोल्ड, सारस बाल केंद्र को सिल्वर तथा दिशा स्कुल को ब्रोंज मिला। इसी तरह से 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भी बच्चों ने अपना दमखम दिखाते हुए पदक जीते।
लेफ्टिनेंट जरनल एस पी सिंह वी एस एम और पुलिस फॅमिली वेल्फयर एसोशियसन की अध्यक्ष श्रीमती पुनीत मीना ने बच्चों को ट्राफीयां, मेडल पहनकर उत्साह्वेर्धन किया।
बाल सेना ट्राफी में 730 उभरते खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
प्रथम चरण : खो-खो टूर्नामेंट्स (गर्ल्स और बोयज ग्रुप - अंडर- १२ और अंडर- १६)-
5 वी बाल सेना ट्राफी के खो-खो टूर्नामेंट में जूनियर बालक वर्ग अंडर 16 में गोडावण बाल केंद्र, अंडर -12 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल, बालिका वर्ग अंडर - 16 में ब्राइट लंड्स गर्ल्स स्कुल वैशाली नगर और अंडर - 12 बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल ने ट्राफी अपने नाम की।
सभी विजेता - उप विजेता टीमों को मेडल और ट्राफी बास्केट बाल के प्रसिद्ध ओलम्पिक खिलाड़ी श्री बलदेव सिंह जी ने देकर उभरते खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। खो-खो में 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
द्वितीय चरण : बास्केट बाल टूर्नामेंट्स (बालक एव बालिका वर्ग अंडर - 14) -
बाल भवन जयपुर परिसर में सम्पन्न हुए बास्केट बाल के मैचों के फाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल ने ब्राइटलैंड्स गर्ल्स स्कुल वैशाली नगर को 20-13 से एव बालक वर्ग में टेगौर पब्लिक स्कुल शास्त्री नगर ने बाल भवन जयपुर 30-12 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
ओलम्पियन श्री बलदेव सिंह, कर्नल जे एस बरार, कैप्टेन प्रबल प्रताप सिंह तथा कनेडियन वालीयन्टर शुश्री भगवती ने खिलाडियों को मेडल व् ट्राफी देकर समानित किया।
तृतीय चरण : एथलेटिक्स और फूटबाल टूर्नामेंट्स (अंडर -१२ और अंडर - १६ बालिका एव बालक वर्ग)
राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में फूटबाल एव एथलेटिक्स मैच आयोजित किये गये। फूटबाल का ख़िताब अंडर - 12 बालिका वर्ग में सारस बाल केंद्र अमर नगर, अंडर - 16 बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल ने, अंडर - 12 बालक वर्ग में गोडावण बाल केंद्र ने, अंडर-16 बालक वर्ग में टेगोर पब्लिक स्कुल वैशाली नगर ने फूटबाल की ट्राफीयों को अपने नाम किया।
एथलेटिक्स में 400 मीटर रिले दौड़ में अंडर -12 बालिका वर्ग में ब्राइटलैंड्स गर्ल्स स्कुल को गोल्ड, टीपीस वैशाली नगर को सिल्वर और सारस बाल केंद्र अमर नगर को ब्रोंज पदक जीता। अंडर - 16 बालिका वर्ग में ब्राइटलैंड्स गर्ल्स स्कुल को गोल्ड, आर्मी पब्लिक स्कुल को सिल्वर तथा सारस बाल केंद्र को ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। बालक वर्ग अंडर - 16 में आर्मी पब्लिक स्कुल को गोल्ड, टीपीस शास्त्री नगर को सिल्वर एव टीपीस वैशाली नगर को ब्रोंज मेडल जीते। बालक वर्ग अंडर -12 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कुल को गोल्ड, सारस बाल केंद्र को सिल्वर तथा दिशा स्कुल को ब्रोंज मिला। इसी तरह से 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भी बच्चों ने अपना दमखम दिखाते हुए पदक जीते।
लेफ्टिनेंट जरनल एस पी सिंह वी एस एम और पुलिस फॅमिली वेल्फयर एसोशियसन की अध्यक्ष श्रीमती पुनीत मीना ने बच्चों को ट्राफीयां, मेडल पहनकर उत्साह्वेर्धन किया।
बाल सेना ट्राफी में 730 उभरते खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment