Thursday, December 2, 2010

National Bal Shree Honour-2010

BALSHREE-2010

बाल भवन जयपुर में राष्ट्रीय बालश्री सम्मान - 2010 का तीन दिवसीय आयोजन 16 से 18 अगस्त, 2010 को किया गया जिसमे 9 से 16 आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया 16 अगस्त को रचनात्मक कला (ड्राईंग मूर्तिकला में) और रचनात्मक लेखन में अपनी, 17 अगस्त को रचनात्मक अभिव्यक्ति (नृत्य कला, संगीत कला एवं नाट्य कला में तथा 18 अगस्त को नवीनीकरण विज्ञानं में अपनी कल्पनाशीलता और असाधरण सोच का परिचय दिया
शिविर के विशेषज्ञों में वरिष्ठ रंगकर्मी श्री बेनी प्रसाद शर्मा, प्रसिद्ध ध्रुवपद गायिका डॉक्टर मधु भट्ट तैलंग, लेखक डॉक्टर दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, विज्ञानवेत्ता श्री सौम्य दत्ता और श्री मोहन कुमार शर्मा, श्री हिमांशु सिंह, कत्थक एवं लोक कलाकार श्रीमती अंजना खिलनानी और श्री राकेश व्यास थे

No comments:

Post a Comment