Saturday, June 4, 2011

Workshop for Titli Club children (3 to 7 yrs.)





बाल भवन जयपुर में आने वाले तितली क्लब के 3 से 7 साल तक के बच्चों के लिए "समर होलीडेज" (अप्रैल और मई, 2011) में विशेष कार्यशालाए आयोजित की गयी जिसमे थम्ब पेंटिंग, लीफ पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, मास्क मेकिंग कार्यशालाओ में बच्चों ने इन विधाओं को सीखा

"Expression" Theatre Workshop


बाल भवन जयपुर में राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित और यूटीवी बिंदास "डेट ट्रेप" फेम ध्रुव सोरेन के निर्देशन में 3 मई से 30 मई, 2011 तक थियेटर कार्यशाला "एक्सप्रेशन" आयोजित की गयी। जिसमे निम्न आय व उपेक्षित वर्ग के 40 से अधिक बच्चों ने रंगमंच की बारिकिया सीखी। कार्यशाला में दो नाटक "चमत्कार को नमस्कार" और "धुवा - धुवा जीन्दगी" तैयार किये गये जिनका मंचन 29 mai को किया गया।